NEWSPR DESK: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबासइट seniorsecondary.biharboardonline.com से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान की गई आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
आपको बता दें कि BSEB कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 से 18 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान की गई आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
गौरतलब है कि 1 से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित होने वाली थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से बाद में जारी किया जाएगा.