Bihar Bulletin- दिनभर की प्रमुख खबरें – सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, नंदकिशोर यादव ने…।

Patna Desk

 

https://youtu.be/AQSksNeOoFo?si=rZ-ggDVadvjLV_2i

1.नंदकिशोर यादव ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन-

बिहार विधानसभा बजट सत्र जारी है। ऐसे में पहले दिन जहां एनडीए सरकार ने बहुमत हासिल किया। वही विधानसभा अध्यक्ष को लेकर अविश्वास प्रस्ताव जारी किया गया। जिसके पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 मत मिले।जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने अपना पद छोड़ा। सुबह-सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।

2. बिहार में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 लाख 78000 करोड़ का बजट पेश-

बिहार में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 लाख 78000 करोड़ का बजट पेश किया गया है। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पहली बार यह बजट पेश किया है। इस बजट में रोजगार और शिक्षा पर मुख्य तौर पर फोकस किया गया। वहीं सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में गरीबी दर में 8% की गिरावट दर्ज की गई है। वही 8 करोड़ से अधिक ऐसे लोग हैं जो गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। बिहार में चतुर्थ कृषि रोड मैप भी लागू किया गया है।

3.बजट सत्र के दूसरे दिन माले नेताओं ने किया पोस्ट वार बीजेपी को घेरा-

बिहार विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन माले के विधायकों ने बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। माले विधायक पोस्टर हाथ में लिए कानून व्यवस्था पर और रोजगार पर हमला बोला।

4.के.के पाठक का आदेश विफल क्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षकों का हल्लाबोल

बिहार में शिक्षक समीक्षता परीक्षा का विरोध जारी है।आज करीब हजारों नियोजित शिक्षक परीक्षा के विरोध में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षक पटना के गर्दनीबाग पहुंचे।दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान मंच से यह बात कही थी कि जिन लोगों को हमने नियोजित शिक्षक के रूप में बहाल किया है उनके लिए एक मामूली सी परीक्षा का आयोजन होगा और परमानेंट सरकारी नौकरी मिलेगी। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

 

5.माले विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा-

अगिआंव के भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल से जुड़े इस मामले में मंगलवार को आरा सिविल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. अगस्त, 2015 में अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की हत्या की गयी थी. इसी मामले में भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल आरोपित थे. इस मामले में कोर्ट में चल रही सुनवाई में अहम फैसला सुनाते हुए उन्हें सजा सुनाई.

Share This Article