NEWSPR डेस्क। बीजेपी में उपमुख्यमंत्री बनने और बनाने को लेकर माथापच्ची जारी है. कौन उपमुख्यमंत्री होंगे अभी कुछ भी क्लियर नहीं है. यानि सस्पेंस बरकरार है. रेस में कामेश्वर चौपाल, तारकेश्वर प्रसाद, रेणू देवी, मंगल पाण्डेय, प्रेम कुमार का नाम शामिल है. लेकिन सोशल मीडिया में अभी से ही रेणू देवी के चाहने वाले बधाई भी देने लगें हैं.
आपको बता दें कि रेणू देवी को बीजेपी विधानमंडल का उपनेता चुना गया है. जिसके बाद समर्थक और अति उत्साहित हैं. राजनीतिक के जानकार रेणू देवी को बहुत करीब से जानते हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता मदन मोहन तिवारी ने बेतिया विधानसभा क्षेत्र से रेणू देवी को हराया था. हालांकि इस बार वो मदन मोहन तिवारी को ही दोबारा से हराकर विधायक बनी हैं.
रेणू देवी नुनिया जाति से हैं, और संपन्न हैं. गौरतलब है कि रेणू देवी का सगा भाई पीनू बेतिया इलाके में काफी चर्चित है. लोग उसे पीनू डॉन के नाम से जानते हैं. पीनू पर कई आपराधिक मामले भी लोकल थाने में दर्ज हैं. 2019 में केमिस्ट को सरेआम पिटाई करने के मामले में पीनू सुर्खियों में आया था. भय का माहौल ऐसा था कि डर से केमिस्ट थाने में रिपोर्ट तक लिखवाने नहीं गया। बाद में वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की खूब फजीहत हुई थी. जिसके बाद उस समय के तत्कालीन SP जयंत कांत ने संज्ञान लेते हुए पीनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
लेकिन बाद में उसे भी रफा दफा कर दिया गया था. हालांकि रेणू देवी अपने भाई के साथ संबन्धों को नकारती रही हैं. कई मौकों पर उन्होंने कहा भी है कि पीनू से उनके कोई संबंध नहीं हैं. जबकि पीनू इस चुनाव में भी कई जगहों पर बहन के लिए कैंपेनिंग करते देखा गया. अगर सही में रेणू देवी बिहार की उपमुख्यमंत्री बनती हैं, तो इसमें कहीं से भी कहना अनुचित नहीं होगा कि एक डॉन की बहन उपमुख्यमंत्री बनी हैं. हम लाख दूरियां बना लें लेकिन खून के रिश्ते को नकार नहीं सकते हैं.
चन्द्रमोहन की स्पेशल रिपोर्ट