बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए कुंभ हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
दिल्ली चुनाव पर बड़ा बयान-
दिल्ली रवाना होने से पहले सम्राट चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा, “इस बार दिल्ली में कमल का फूल जरूर खिलेगा।” साथ ही, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल के लोगों को ‘फर्जी’ बताने का जवाब जनता चुनाव में देगी और केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर देगी।