लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही युवती ने फांसी के फंदे से लटक कर अपने जीवन लीला कि समाप्त

Patna Desk

भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र में खंजरपुर मोहल्ले में एक निजी लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही मधेपुरा जिला के गम्हरिया मोहल्ले की रहने वाली पल्लवी कुमारी ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है। पल्लवी भागलपुर के निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पल्लवी कल देर रात खाना खाने के बाद अपने पिता कल्याण कुमार से भी फोन पर बात की थी। इस घटना के बाद पल्लवी के पिता कल्याण कुमार ने बताया कि पल्लवी पिछले 1 वर्ष से भागलपुर में पढ़ाई कर रही थी और हर दिन पल्लवी अपने परिवार वालों से फोन पर बातचीत भी करती थी.

पल्लवी कल रात 9:00 बजे के करीब हमसे बात की थी और पल्लवी मकर संक्रांति लेकर घर जाने की बात भी कही थी। पल्लवी के पिता कल्याण कुमार ने बताया कि जब भी पल्लवी से बात होती थी तो पल्लवी किसी बात को लेकर नहीं बताती थी.ऐसा क्योंकि पल्लवी ने की मुझे मालूम नहीं घटना के बाद जोगसर थाना की पुलिस ने पल्लवी के परिजनों को सूचना दी सूचना के बाद पल्लवी के परिवार वाले भागलपुर पहुंचे इस पूरे घटना के बाद पल्लवी के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article