बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Jyoti Sinha

राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी उनके एक करीबी समर्थक को भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें कहा गया – “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।”

समर्थक ने देखी धमकी, तुरंत दी पुलिस को जानकारी
जानकारी के अनुसार, यह धमकी शनिवार रात उनके समर्थक के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई थी। जैसे ही समर्थक ने यह मैसेज देखा, उसने फौरन पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू करते हुए साइबर सेल की मदद ली है।

मैसेज भेजने वाले की हो रही जांच
धमकी किस नंबर से आई, वह नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, उसकी लोकेशन क्या है—इन सभी पहलुओं की जांच जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमकी भेजने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और संबंधित अकाउंट का तकनीकी विश्लेषण कर रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं नेताओं को धमकियां
बिहार में राजनीतिक हस्तियों को धमकी मिलने की घटनाएं अब लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले पप्पू यादव, उपेंद्र कुशवाहा, वीणा देवी और प्रदीप सिंह जैसे सांसदों को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

  • पप्पू यादव को धमकी भरे कॉल आए थे।
  • उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित रूप से सात बार धमकी दी गई थी।
  • वीणा देवी, वैशाली सांसद को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई और गाली-गलौज भी की गई।
  • प्रदीप सिंह, अररिया से भाजपा सांसद को नेपाल के नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला था जिसमें बम धमाके की बात कही गई थी।

अब इस कड़ी में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम भी जुड़ गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है।

चिराग पासवान को भी मिल चुकी है सोशल मीडिया पर धमकी
कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को भी सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गई थी। ‘टाइगर मेराज ईडीसी’ नामक इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उन्हें धमकाया गया था, जिस पर लिखित शिकायत दर्ज की गई थी।

पुलिस अलर्ट पर
इन घटनाओं को देखते हुए राज्य पुलिस अब सख्ती बरत रही है। सभी मामलों की जांच तेजी से की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है। सम्राट चौधरी को मिली धमकी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

Share This Article