बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अचानक तबीयत बिगड़ी, नहीं करेंगे चुनाव में प्रचार प्रसार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कि अचानक तबियत ख़राब हो गई है. इस कारण मंगलवार को चुनावी जनसभा के लिए वह पटना से नहीं निकल पाए. आपको बता दें की डॉक्टरों ने अभी उन्हें दो-चार दिन आराम करने को कहा है.

उपमुख्यमंत्री के कर्मियों के अनुसार सोमवार की देर रात उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई, उन्हें हल्का बुखार भी आया. डॉक्टर के परामर्श पर उपमुख्यमंत्री की कोरोना जांच भी कराई गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है ताकि उनकी तबीयत में सुधार हो सके .

हालांकि नेताओं के साथ चुनावी गतिविधियों की जानकारी लगातार ले रहे हैं लेकिन चुनाव प्रचार करने के लिए बांका और मुंगी नहीं जा सके। बता दें की मंगलवार 3:10 में उन्हें हेलीपैड से मुंगेर मेन बाजार तक रोड शो कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील करनी थी लेकिन सबके बीच उनकी तबीयत खराब होने से वह चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच पाए ऐसे में वह लगातार फोन पर ही नेताओं से जानकारी ले रहे हैं.

Share This Article