पटना में राष्ट्रीय प्रदर्शनी कॉन्क्लेव का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री बोले- नगरीय सुविधाओं के विकास से बिहार बनेगा स्मार्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह- कॉन्क्लेव का विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद भी सम्मिलित हुए। वहीं कार्यक्रम के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनी अत्यंत अद्भुत एवं आकर्षक है। सभी लोगों को एक बार इस प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस बेहतरीन प्रदर्शनी में शहरी परिदृश्य को बदलने एवं सतत् शहरी विकास की दिशा में काम करने की पहला की है। इसके अलावा “ईज ऑफ  लिविंग” एवं “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” को बढ़ावा देने वाले अनुभवों को सीखने और साझा किया गया है, जो काफी अनोखी एवं जानकारी युक्त है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में बिहार अग्रिम भूमिका निभाएगा एवं बदलते परिवेश का नया बिहार, आत्म निर्भर बिहार बनाने में हम सफल होंगे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने स्थानीय लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया एवं कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ बेहतर नगरीय सुविधाओं के विकास से बिहार स्मार्ट बनेगा। बिहार सरकार और केंद्र सरकार  शहरों की सस्टेनिबिलिटी की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। बिहार में स्मार्ट सिटी के तहत 4 शहरों में तेजी से काम हो रहे हैं, जिसके तहत शहरों के इंटीग्रेटेड विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन चल रहा है।

Share This Article