मुलायम सिंह यादव की अर्थी को बिहार के डिप्टी सीएम ने दिया कंधा, अंतिम यात्रा में स्वामी रामदेव भी हुए शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेताजी अमर रहे, नारे के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वामी रामदेव, अभिषेक बच्चन, कमलनाथ, वरुण गांधी, जयंत चौधरी, एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई गणमान्य लोग भी नेताजी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सैफई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी और अर्थी को भी कंधा दिया.

बता दें कि रामगोपाल, शिवपाल यादव, रामगोविंद चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य, सुब्रत राय सहारा ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत विभिन्न दलों के कई नेताओं ने यादव के अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को निजी भूमि पर बनाए गए अत्‍येष्टि स्‍थल पर ले जाया गया. चंदन की लकड़ियों की चिता तैयार की गई. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से उनको श्रद्धाजंलि दी. इससे पहले अंत्येष्टि स्थल पर ले जाने से पहले मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव के साथ बेटे अखिलेश यादव ने पिता के अंतिम संस्‍कार से पहले की विधियों को पूरा किया. इस मौके पर लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे.

मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव अपने चाचाजी के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे और वे लगातार रोए जा रहे थे. बहू अपर्णा यादव भी लगातार रोती दिखीं. परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी लगातार रो रहे थे. महिलाएं हो या बुजुर्ग, हर कोई अपने नेताजी के अंतिम दर्शन को आतुर नजर आ रहा था. हर किसी के कदम सैफई गांव की तरफ ही बढ़ते नजर आ रहे थे.

Share This Article