पटना डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में तमाम सियासी दलों और गठबंधन के द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों की सिम्बल देने का सिलसिला जारी है। टिकट नही मिलने से नाराज नेताओं का विद्रोह भी पार्टीयों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। इसी क्रम में नवादा जिले के रजौली (सुरक्षित) से युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी भी टिकट चाहती थीं,नहीं मिला तो मायूस हुई फिर चुनाव लड़ने को अनिर्णय की स्थिति में थी पर अब प्रेमा चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
नवादा जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी समर में उतरने की घोषण करते हुए प्रेमा चौधरी का कहना है कि मैं बहुत दुख के साथ आपको बता रही हूं कि रजौली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने मेरी उम्मीदवारी को नकार दिया है। अपना दर्द साझा करते हुए प्रेमा ने बताया कि मैं राजद से एक सक्रिय अनुशासित सिपाही के तौर पर जुड़ी रही हूँ। राजद की विचारधारा और जनसरोकार के मुद्दे को अक्षरशः लागू करने की कोशिश में तन मन धन से भिड़ी रही हूँ। साथ ही अपने क्षेत्र में हर वक्त हर हाल हर परिस्थिति में बेहद सशक्त उपस्थिति दर्ज कराती रही हूँ। इस बात की गवाही क्षेत्र की जनता दे रही है।
मैंने माननीय तेजस्वी यादव के हर फैसले और धरना विरोध प्रदर्शनों में न केवल सशक्त उपस्थिति दर्ज कराया है बल्कि आम आवाम अकलियत शोषित वंचित तबके खातिर सदैव तन मन धन से उनके अधिकारों के हित की रक्षा खातिर लड़ती रही हूँ।
निर्दलीय चुनाव में किस्मत आजमाने के अपने फैसले को सही साबित करते हुए प्रेमा चौधरी ने बड़ी मायूसी के साथ कहा कि मैने राजद खातिर अपना सबकुछ कुर्बान करने में एक पल को भी कभी हिचक नही दिखाई है। आगे भी मैं दल से जुड़ी रहने के संकल्प और वायदे के साथ चुनाव में शिरकत कर रही ताकि राजद की नीतियों और विकास के वायदों को जमीनी हकीकत में तब्दील कर सकू।
लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। मुझे राजद से टिकट नहीं दिया गया जो मेरे लिए तकलीफदेह है लेकिन मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं और अपने क्षेत्र की जनता का मान रखते हुए चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है। पर अब भी मेरी विचारधारा और वफादारी राजद के साथ ही है। सियासी जंग में उतरने का मेरा निर्णय दरअसल, दल की मजबूती खातिर उठाया गया कदम ही है।
वही प्रेमा चौधरी ने अब अपने तय कार्यक्रम के तहत नामांकन करने की घोषणा करते हुए आम आवाम को पर्चा दाखिल करने के दौरान आने का न्योता भी दिया है।