BIHAR ELECTION 2020: लोजपा और जदयू के बीच चल रहे जुबानी जंग पर कांग्रेस का तीखा हमला…

NewsPR Live

पटना डेस्क। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश राठौड़ ने लोजपा और जदयू के बीच चल रहे जुबानी जंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार प्रत्येक मंच से कह रहे हैं कि उनका गठबंधन भाजपा से है न कि लोजपा से और वें बार बार लोजपा को ताकीद दे रहे हैं। वहीं भाजपा जदयू के प्रत्येक सीट पर लोजपा के उम्मीदवारों की मदद कर रही है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि राजग गठबंधन में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हिम्मत है तो केंद्रीय मंत्रिमंडल से भाजपा, रामविलास पासवान को बर्खास्त करें।

नीतीश कुमार को इसबार सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा और लोजपा में अघोषित गठबंधन है। वहीं जदयू दाल भात में मुसलचंद वाली स्थिति में अभी अपमान का घूंट पी रही है। उन्होंने इस गठबंधन को अवसरों की तलाश करने वाला बताया। जनता के पास केवल एक ही बिकल्प है और वो कांग्रेस राजद और वाम दलों की महागठबंधन है।

Share This Article