बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। महागठबंधन नेता इस समय वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं, जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
टीएमसी पर निशाना – ‘मुरी कटवा पार्टी’
रविवार को गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर करारा हमला बोला। उन्होंने पार्टी को “मुरी कटवा पार्टी” तक कह डाला। साथ ही अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किसे इस्तेमाल करती है और किसे छोड़ती है, यह अखिलेश यादव खुद बेहतर जानते हैं।
महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया
गिरिराज सिंह ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयान को बेहद “घटिया” बताया। उन्होंने कहा कि इतने आपत्तिजनक बयान के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न तो माफी मांगी और न ही पार्टी ने कोई खेद जताया। गिरिराज सिंह ने तंज करते हुए कहा – शायद माफी मांगे भी क्यों? अब तो पूरी पार्टी ही “मुरी कटवा पार्टी” बन चुकी है।
राहुल-तेजस्वी को चुनौती
गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने 3 लाख से ज्यादा लोगों को सत्यापन के लिए नोटिस भेजा है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में दम है तो जाकर इन 3 लाख नामों को वोटर लिस्ट में जुड़वाकर दिखाएं
कड़ा संदेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गलतफहमी न रहे कि फर्जीवाड़ा अब चल जाएगा। चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्ती की जाएगी और कोई भी अवैध नाम वोटर लिस्ट में रहने नहीं दिया जाएगा।