बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कुल 16 एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे। इनमें से इंस्टाग्राम पर जारी एक एग्जिट पोल को छोड़कर बाकी 15 एजेंसियों ने साफ तौर पर भविष्यवाणी कर दी थी कि राज्य में जदयू–भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए ही सत्ता में लौटेगा। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले दो चुनाव—2015 और 2020—में एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुए थे, इसलिए इस बार इन अनुमानों पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे।
महागठबंधन को उम्मीद थी—एक बार फिर फेल होंगे एग्जिट पोल
आरजेडी, कांग्रेस, VIP और वाम दलों के नेताओं को भरोसा था कि पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और वास्तविक नतीजों में महागठबंधन को बढ़त मिलेगी। विपक्ष मानकर चल रहा था कि जनता बदलाव चाहती है और यह बात मतगणना में सामने आएगी।
लेकिन शुरुआती गिनती के रुझानों ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार तस्वीर एग्जिट पोल के मुताबिक ही है—राज्य में सत्ता परिवर्तन की कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
एग्जिट पोल में NDA की मजबूत सरकार का अनुमान
2025 के एग्जिट पोल ने एनडीए को 133 से 209 सीटों के बीच जीतने का अनुमान दिया था। नवीनतम रुझानों के अनुसार एनडीए घटक दल लगभग 197 सीटों तक पहुंचते दिखाई दे रहे हैं, जो इन अनुमानित आंकड़ों के करीब है। यानी इंस्टाग्राम पर जारी एकमात्र सर्वे को छोड़कर बाकी सभी एग्जिट पोल अपने अनुमान में सफल रहे।