बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अररिया जिले के फारबिसगंज पहुंचे, जहाँ उन्होंने एनडीए के समर्थन में एक बड़ी रैली को संबोधित किया।
सभा की शुरुआत पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में करते हुए की और कहा, “मैं यहां नेता बनकर नहीं, आपके परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं।” उनके इन शब्दों पर सभा स्थल पर मौजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पहले फेज की वोटिंग में पूरे बिहार में मतदान को लेकर लोगों में जोश है। सोशल मीडिया पर मतदाताओं की तस्वीरें दिखा रही हैं कि लोग बड़ी संख्या में बूथों पर कतार में खड़े हैं। उन्होंने कहा, “आज बिहार की जनता एक ही आवाज बुलंद कर रही है – फिर एक बार, एनडीए सरकार।”
‘डबल इंजन की सरकार से बिहार के विकास को मिला नया आयाम’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार की एक पूरी पीढ़ी का भविष्य अंधकार में चला गया था। उन्होंने कहा, “2014 के बाद जब डबल इंजन की सरकार बनी, तब से बिहार के विकास की गति तेज हुई है।”
मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार को कई बड़े संस्थान दिए हैं — पटना में IIT और AIIMS, बोधगया में IIM, दरभंगा में AIIMS का निर्माण जारी है, और भागलपुर में भी IIT स्थापित हुआ है। इसके अलावा राज्य में चार केंद्रीय विश्वविद्यालय भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गंगा नदी पर चार बड़े पुलों का निर्माण किया है, जिससे संपर्क और विकास दोनों को बल मिला है।
‘आपका प्यार चुनाव परिणाम बता रहा है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से लोग भारी संख्या में रैली में पहुंचे हैं, वह आने वाले नतीजों की झलक दिखाता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “इतना बड़ा पंडाल बना है, पर लोग उससे भी बाहर तक खड़े हैं। मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था, लोग पैदल चलकर भी आ रहे थे — ये नजारा बताता है कि जनता का मन क्या कह रहा है।”
‘RJD और कांग्रेस ने बिहार से किया विश्वासघात’
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को विकसित भारत का हिस्सा बनाने के लिए राज्य का विकास अनिवार्य है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “RJD और कांग्रेस ने सालों तक बिहार पर शासन किया, लेकिन राज्य को सिर्फ पिछड़ापन और अपराध की सौगात दी। जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है।”
मोदी ने अंत में महिलाओं से मुस्कुराते हुए कहा, “आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आई हैं, घरवालों को खाना मिला या नहीं? शायद आप सबने सुबह-सुबह खाना बनाकर ही यहां का रुख किया होगा।”