पटना/शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने सबसे बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार रैलियां कर रहे हैं।
अमित शाह की रैली से पहले चरण में गर्माया माहौल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शिवहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या और माता जानकी के धाम सीतामढ़ी को श्रीराम-जानकी पथ से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सीता मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन, सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी।
अमित शाह के भाषण की 8 बड़ी घोषणाएं
- 14 नवंबर दोपहर 1 बजे तक RJD का होगा सफाया, बिहार में NDA की सरकार बनेगी।
 - पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से सीता मंदिर का भूमि पूजन किया गया।
 - मिथिला-कोशी क्षेत्र में बाढ़ रोकने के लिए 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं।
 - सोनबरसा नानपुर में 505 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा।
 - मिथिलांचल क्षेत्र को 500 करोड़ रुपये की लागत से वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
 - सीतामढ़ी-अयोध्या राम-जानकी पथ 550 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
 - अयोध्या-सीतामढ़ी रेल पटरी के दोहरीकरण पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
 - NDA सरकार बिहार में रक्षा गलियारा (Defence Corridor) बनाएगी, हर जिले में MSME व औद्योगिक पार्क स्थापित करेगी।
 
बिहार के विकास के लिए शाह का विज
अमित शाह ने कहा कि NDA की सरकार बिहार में विकास और रोजगार का नया युग लाएगी। उन्होंने घोषणा की कि
“पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के हवाई अड्डों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, और हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।”
अमित शाह के इस बयान के बाद एनडीए समर्थकों में उत्साह देखा गया, जबकि विपक्ष पर उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “राजद का दौर खत्म हो चुका है, अब बिहार विकास के पथ पर बढ़ रहा है।”
एनडीए बनाम विपक्ष – चुनाव प्रचार में बढ़ी गर्
पहले चरण की वोटिंग नज़दीक आने के साथ ही बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। जहां एनडीए अपने विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को मुद्दा बना रहा है, वहीं विपक्ष महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है।
अमित शाह की यह रैली न केवल शिवहर बल्कि पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में एनडीए के लिए चुनावी ऊर्जा का केंद्र बन गई है।