बिहार चुनाव 2025: मोदी, शाह और नड्डा मैदान में, नीतीश ने सोशल मीडिया पर दिखाया विकास का रिपोर्ट कार्ड

Jyoti Sinha

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एनडीए (NDA) ने अपने प्रचार अभियान की रफ्तार तेज कर दी है। आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के अलग-अलग जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीनों दिग्गज नेता एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं, जिससे राज्य का चुनावी माहौल और भी गरम हो गया है।


नीतीश कुमार ने पेश किया विकास का ब्योरा, विपक्ष पर किया पलटवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट शेयर कर राज्य के विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया है।
उन्होंने लिखा कि 2005 से पहले बिहार विकास के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ था।

“2005 से पहले के दौर में विकास के कार्य ठप थे, भवनों का निर्माण तक नहीं होता था। उस समय बिहार को देश के अन्य राज्यों के लोग हेय दृष्टि से देखते थे।”

नीतीश ने कहा कि 2005 के बाद बनी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास में ऐतिहासिक काम किया, जिससे बिहार की छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हुई।


दो दशकों में सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा – नीतीश कुमार

अपने पोस्ट में सीएम नीतीश ने राज्य में हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की लंबी सूची साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों में कई बड़े पथ परियोजनाओं और एक्सप्रेस-वे का निर्माण और विस्तार हुआ है।
इनमें शामिल हैं –

  • जेपी गंगा पथ
  • अटल पथ
  • पाटलिपथ
  • बिहटा-सरमेरा पथ
  • लोहिया पथ चक्र
  • पटना-गया-डोभी फोरलेन
  • पटना-मुजफ्फरपुर फोरलेन
  • ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर

सीएम ने दावा किया कि इन परियोजनाओं ने बिहार के परिवहन ढांचे को नई दिशा दी है।


निर्माणाधीन हैं कई बड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजनाएं

नीतीश कुमार ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कई नई सड़क परियोजनाएं तेजी से निर्माणाधीन हैं, जिनमें प्रमुख हैं –

  • वाराणसी–कोलकाता एक्सप्रेस-वे
  • आमस–दरभंगा एक्सप्रेस-वे
  • पटना–पूर्णिया एक्सप्रेस-वे
  • गोरखपुर–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे
  • रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेस-वे

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरे होने पर बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से और अधिक सशक्त रूप से जुड़ जाएगा।


पर्यटन और ऐतिहासिक धरोहरों के विकास पर भी जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि राज्य में ऐतिहासिक स्थलों और धार्मिक पर्यटन केंद्रों के विकास पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है।

“नालंदा, राजगीर, बोधगया, वैशाली और पटना जैसे ऐतिहासिक शहरों में पर्यटन ढांचे को मजबूत कर बिहार की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई दी गई है।”

उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से बिहार अब न सिर्फ विकास के पथ पर अग्रसर है बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है।


एनडीए का प्रचार अभियान अब चरम पर

एक ओर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की रैलियों से एनडीए का प्रचार जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोशल मीडिया के जरिए अपनी सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचा रहे हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है और अगले कुछ दिनों में नेताओं की रैलियां बिहार की सियासत में नई हलचलें पैदा करेंगी।

Share This Article