बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि बिहार की महिलाएं अब डर या झूठे वादों के साए में नहीं जीना चाहतीं। एनडीए सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है और अब वे फिर से अपराध और असुरक्षा के दौर में लौटने नहीं देंगी।
महिलाओं को सशक्त बनाने का दावा
स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए बिहार की तीन करोड़ से अधिक महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा मिली है। वहीं, उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों की रसोई अब धुएं से मुक्त हो गई है। उन्होंने बताया कि 11 लाख जीविका समूहों को सशक्त बनाकर महिलाओं को छोटे व्यापार और स्वरोजगार से जोड़ा गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली है।
“33% महिला आरक्षण हमारी ऐतिहासिक उपलब्धि”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 33 प्रतिशत महिला आरक्षण भाजपा सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने हमेशा महिला सशक्तिकरण के कदमों का विरोध किया, जबकि एनडीए सरकार ने महिलाओं को समाज और राजनीति दोनों में बराबर का स्थान दिलाया।
महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता
स्मृति ईरानी ने बताया कि रोजगार योजना के तहत 1.30 करोड़ महिलाओं को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये तक की सहायता देने की योजना है। उन्होंने कहा — “हमारी सरकार चाहती है कि हर महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो और अपने परिवार को आत्मनिर्भर बना सके।”
“राजद नहीं चाहता महिलाएं आत्मनिर्भर बनें”
स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष की राजनीति महिलाओं की प्रगति को रोकने की कोशिश करती रही है। उन्होंने कहा — “राजद और उसके सहयोगी नहीं चाहते कि बिहार की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। लेकिन बिहार की बेटियां अब जाग चुकी हैं, वे जानती हैं कि उनके हित में कौन काम कर रहा है।”