बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव का बयान सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में चुनावी मुकाबला बेहद रोचक और कड़ा होने वाला है, लेकिन जनता का झुकाव एनडीए गठबंधन की ओर साफ दिख रहा है। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिमालय से करते हुए कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व उतना ही ऊंचा और अडिग है जितना हिमालय।
एनडीए के पक्ष में जनता की धारणा
योगगुरु ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों और नीतियों पर विश्वास करती है। यही कारण है कि एनडीए इस चुनाव में भी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है, और इस बार लगभग सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं।
तेजस्वी यादव को भी मिली सराहना
बाबा रामदेव ने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने खुद को एक मजबूत और सक्रिय नेता के रूप में स्थापित किया है और इस बार चुनावी रण में पूरी तैयारी के साथ उतरे हैं। रामदेव ने यह भी कहा कि बिहार की राजनीति हमेशा से रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रही है, और इस बार भी जनता को एक सशक्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
शहाबुद्दीन पर कड़ी टिप्पणी
योगगुरु ने शहाबुद्दीन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन जैसे महाअपराधी के उत्तराधिकारी का राजनीति में महिमा मंडन करना अशोभनीय है। रामदेव ने एनडीए को एक संगठित और स्थिर गठबंधन बताया, जो बिहार में मजबूत स्थिति में है।
पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा
बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा, “मोदी जी जैसी ऊंचाई और स्थिरता शायद ही किसी अन्य नेता में मिलती है। उनका नेतृत्व देश को नई दिशा और मजबूत आधार दे रहा है।”