सुपौल,
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं। इसी क्रम में सुपौल जिले की भारत-नेपाल सीमा को शनिवार रात से अगले 72 घंटे के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम चुनाव के दौरान अवैध आवागमन, धन-बल और शराब तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस, एसएसबी और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। चुनाव समाप्त होने के बाद 11 नवंबर की रात के बाद सीमा दोबारा खोली जाएगी।
भीमनगर में आवाजाही ठप, यात्रियों को हुई परेशानी
सीमा बंद होने का सीधा असर भीमनगर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट और कस्टम ऑफिस क्षेत्र में दिखाई दिया, जहां बैरियर बंद होने से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को अपने देश में लौटने में दिक्कत हुई।
हालांकि, पहचान पत्र दिखाने पर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई।
इसी तरह भारतीय सीमा के भीतर मौजूद नेपाली नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीमा सील के चलते भीमनगर बस स्टैंड पूरी तरह वीरान नजर आया — नेपाल आने-जाने वाली बसें बंद रहीं और यात्रियों की आवाजाही ठप रही।
सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम
चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए सीमा पर अतिरिक्त एसएसबी जवानों की तैनाती की गई है।
हर वाहन, व्यक्ति और सामान की कड़ी जांच की जा रही है।
सभी चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मोबाइल पेट्रोल टीमों को 24 घंटे की निगरानी पर रखा गया है।
अधिकारियों के अनुसार,
“यह कदम मतदाताओं को भयमुक्त माहौल में मतदान करने का अवसर देने के लिए आवश्यक है।”