बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने B.Tech का परिणाम और PhD प्रवेश परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की, तकनीकी शिक्षा में नया अध्याय

Patna Desk

पटना: बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-2025 के B.Tech पाठ्यक्रम के आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम समय पर जारी कर दिया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने इस सत्र से PhD (पूर्णकालिक एवं अंशकालिक) पाठ्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची भी आज सार्वजनिक कर दी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय पर परीक्षा परिणाम जारी करना उनकी शैक्षणिक प्रतिबद्धता और पारदर्शिता का परिचायक है। वहीं, पीएच.डी. पाठ्यक्रम की शुरुआत शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।


तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की बड़ी उपलब्धि: मंत्री सुमित कुमार सिंह

इस अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने बताया कि 5 रुपये मासिक शुल्क पर डिप्लोमा और 10 रुपये ट्यूशन फीस पर बी.टेक एवं एम.टेक जैसे उच्च तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिससे अब PhD जैसे शोध कार्यक्रमों तक पहुंच आसान हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, BPSC चयनित फैकल्टी, छात्रावास की सुविधा और एक-तिहाई आरक्षण छात्राओं के लिए — ये सभी कदम बिहार के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट और उच्च संस्थानों में प्रवेश दिलाने में मदद कर रहे हैं।


नवाचार और रोजगारोन्मुखी शिक्षा की ओर बढ़ता बिहार

विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि परिणामों की समय पर घोषणा छात्रों की कड़ी मेहनत को पहचान दिलाने का वास्तविक मापदंड है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट, उद्योगों के साथ हुए समझौते और नवीनतम टेक्नोलॉजी आधारित कोर्सेस जैसे AI, IoT, साइबर सुरक्षा, फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के शुरू होने से छात्रों को बेहतर करियर विकल्प मिल रहे हैं।


बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को ISTE द्वारा मिला ‘बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी’ का खिताब

कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. के. वर्मा ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय को वर्ष 2024 में ISTE द्वारा ‘बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी’ के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सत्र 2025-27 से विश्वविद्यालय Geoinformatics में M.Tech पाठ्यक्रम की शुरुआत करेगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि B.Tech 2025-29 बैच की कक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी और इस बार समय पर नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। कुलपति ने कहा कि पारदर्शी मूल्यांकन व्यवस्था और अनुसंधान-आधारित शिक्षण मॉडल राज्य की तकनीकी शिक्षा को नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक होंगे।


सम्मानजनक उपस्थिति और शुभकामनाएँ

इस प्रेस वार्ता में मंत्री सुमित कुमार सिंह, सचिव डॉ. प्रतिमा, कुलपति प्रो. एस. के. वर्मा, निदेशक श्री अहमद महमूद, कुलसचिव श्री प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक डॉ. अनंत कुमार, वरिष्ठ अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन डॉ. अनंत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विश्वविद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी .

Share This Article