1.सीएम नीतीश ने पुलिस थानो के लिए 383 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-
पटना, 19 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस को सुदृढ़ करने हेतु थानों एवं इकाईयों के लिए 383 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी, साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी।
2.बाप रे…लड़कीबाज है, खुब बोले नितीश के विधायक गोपाल मंडल इसको हताइये नहीं तो दे देंगे इस्तीफा-
गोपाल मंडल ने जमकर नवगछिया एसपी पुराण झा को लपेटा है, गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है, वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं, उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर कंठ दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर भी पूरन झा इस पर एक्शन नहीं ले रहे हैं। इसको हटाइए।
3.तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान कहा लूट यात्रा निकाना चाहिए था उन्हें पहले-
तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना कहा पहले उनको लूट यात्रा निकालना था- सम्राट बिहार में जो उनके परिवार में भ्रष्टाचार किया था पहले तो लूट यात्रा को बताना चाहिए कि कितना भ्रष्टाचार उन्होंने किया उनके परिवार ने किया है।
4.लालू यादव के दरवाजा खुला रखने वाले बयान पर संतोष सुमन का बड़ा बयान जंगल की ओर जाएंगा वो रास्ता-
लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को लेकर दरवाजा खुला रहने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सुमन ने कहा कि दरवाजा खोलने की जहां तक बात है तो हम लोग एनडीए के सरकार में पूरी तरह सहज महसूस कर रहे हैं।माननीय मुख्यमंत्री भी इस गठबंधन में सहज महसूस कर रहे हैं जहां तक दरवाजा खुला रहने की बात है तो वह दरवाजा जंगल की ओर जाएगा।
5.बाल बाल बचे बिहार पुलिस के अफसर, जीप पलटने से अररिया मे दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी–
अररिया के सिमराहा में दारोगा समेत पांच पुलिस वाले बाल बाल बच गए जब उनकी जीप पलट गई। रात्रि गश्ती पर निकली सिमराहा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। एक कार ने पीछे से पुलिस की जीप को ठोक दिया।गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। कई की स्थिति गंभीर होने की बात कही जा रही है। ठोकर मारने के आरोपी कार को जब्त कर लिया गया है उसमें सवार दो लोगों से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।