Bihar Evening bulletin: दिन भर की बड़ी खबरे,विजय सिन्हा ने राहुल गाँधी के यात्रा को बताया नौटंकी…।

Patna Desk

1. नौटंकी के माध्यम से करते है राजनीती,राहुल गाँधी के न्याय यात्रा पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा तंज, कहा बिहार को बर्बाद करने वाले लोग किसानों को बेबस कर जीने के लिए कर रहे मौजबूर करने वाले आज चुनाव आते ही नौटंकी करते है, नौटंकी के माध्यम से राजनीतिक रोटी सेकने के लिए किसी का भी उपयोग कर सकते हैं ,वंशवादी भ्रष्टाचारियों के साथ लोग अपना भविष्य नहीं देखते।

2.बिहार में पहले जलमार्ग टर्मिनल का हुआ उद्घाटन,पानी के रास्ते होगा व्यापार-बिहार का पहला बंदरगाह बनकर तैयार हो गया चूका है। बता दे सोनपुर में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गंगा किनारे बने इस पहले टर्मिनल का उद्घाटन किया है। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ सांसद संजय जायसवाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिव प्रताप रूढ़ी भी मौके पर मौजूद रहे।

 

3. BPSC TRE Phase 3 मे इतने पदों पर होंगी बहाली,शिक्षा विभाग ने भेजी अधियाचना- BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रिक्तिया तैयार,कुल 86474 पदों पर बहाली होगी. इसके तहत कक्षा 1 से 5 में कुल 28026 पदों पर बहाली होगी. वहीं, कक्षा 6 से 8 में 19057 पदों पर वैकेसी है. जबकि, कक्षा 9 से 10 में 17018 पदों पर बहाली होगी और कक्षा 11 और 12 में कुल 22373 पदों पर बहाली होगी.

 

4.क्रेडिट कार्ड,स्टॉक मार्केट,इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठग, कर रहे बैंक बैलेंस साफ-मुंगेर में साइबर ठगों के द्वारा अब पढ़े लिखे लोग बनाया जा रहा अपना निशाना । उन साइबर ठगों के जाल में फंस लोग अपने जीवन की सारी कमाई लूटा रहे है। दो मामला मुंगेर साइबर थाना में दर्ज हुआ है जिसमे एक तो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 6 लाख14 हजार और दूसरा क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1 लाख 20 हजार की ठगी का है।

Share This Article