बिहार को मिली बड़ी सौगात, बनेंगे 3 नए रेलवे ओवरब्रिज

Jyoti Sinha

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। राज्य में यातायात सुगम बनाने और जाम की समस्या दूर करने के लिए तीन नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाए जाएंगे। रोसड़ा, सलौना और पूर्णिया में बनने वाले इन ओवरब्रिजों के निर्माण को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है।

जाम और लंबा इंतजार होगा खत्म
इन जगहों पर हर दिन बड़ी संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे जाम और घंटों इंतजार करना आम समस्या बन गई थी। नए ओवरब्रिज बनने के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी और रोजमर्रा के आने-जाने में आसानी होगी।

कुल 315 करोड़ रुपये की परियोजना
तीनों ओवरब्रिजों के निर्माण पर लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रोसड़ा (SH-55, रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन के पास, लेवल क्रॉसिंग नंबर 17) में 103.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, सलौना (किमी 24/5-6, लेवल क्रॉसिंग नंबर 6B) में 101.81 करोड़ रुपये और पूर्णिया (पूर्णिया कोर्ट और रेलवे स्टेशन के बीच, किमी 2/7-8, लेवल क्रॉसिंग नंबर 3) में 109.75 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है।

जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे ही निर्माण कार्य शुरू होगा, लोग आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों से जल्दी निजात पाएंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से जाम और इंतजार की समस्या गंभीर रही है। नए ओवरब्रिज न केवल यातायात सुगम बनाएंगे बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी मजबूती देंगे।

Share This Article