बिहार के यात्रियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया, जिसके बाद यह ट्रेन अब नियमित रूप से पटरियों पर दौड़ने को तैयार है। रेलवे ने न सिर्फ़ इसका किराया जारी किया बल्कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।नई वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) की सुविधा होगी। दानापुर से जोगबनी तक की पूरी यात्रा में चेयर कार का किराया ₹1320 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹2375 तय किया गया है।
बीच के स्टेशनों के लिए भी अलग-अलग किराए घोषित किए गए हैं—दानापुर–मुजफ्फरपुर : CC ₹490, EC ₹925
दानापुर–समस्तीपुर : CC ₹555, EC ₹1060
दानापुर–खगड़िया : CC ₹925, EC ₹1600
दानापुर–पूर्णिया : CC ₹1185, EC ₹2120
इस ट्रेन को 26301 और 26302 नंबर दिए गए हैं। उद्घाटन दिवस पर जोगबनी से रवाना होकर यह ट्रेन फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा और सहरसा होते हुए पटना जंक्शन पहुंची और देर रात दानापुर तक सफ़र पूरा किया।
अब इसका नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू होगा।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगी। जहां पहले लंबी दूरी तय करने में कई घंटे लगते थे, वहीं अब वंदे भारत की तेज़ रफ़्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सफ़र आरामदायक और समय की बचत करने वाला होगा।विशेषज्ञों का मानना है कि इस हाईस्पीड ट्रेन से सीमांचल–पटना कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके चलते न केवल कारोबार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी और अधिक सुगम हो जाएगी।