बिहार को मिला पहला ग्रीनफील्ड फोरलेन, बख्तियारपुर से मोकामा तक का सफर अब आसान

Patna Desk

बिहार में आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बने ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिससे पूर्वी और उत्तरी बिहार से पटना आने-जाने का सफर बेहद आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) के एक लेन का उद्घाटन किया, जिस पर पहली गाड़ी के रूप में मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा।इस नए फोरलेन के शुरू होने से बख्तियारपुर से मोकामा तक की यात्रा पहले की तुलना में अधिक सुविधाजनक हो गई है। पटना से उत्तर बिहार की ओर आने-जाने वाले लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निरीक्षण किया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।बख्तियारपुर से मोकामा के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पटना से बख्तियारपुर तक 50 किलोमीटर की फोरलेन सड़क पहले से चालू थी, जबकि अब बख्तियारपुर से मोकामा तक की फोरलेन के जुड़ने से कुल 100 किलोमीटर की सीधी सड़क पर यात्रा संभव हो गई है। वाहन चालक अब यह दूरी महज डेढ़ घंटे में तय कर सकते हैं।यह बिहार का पहला ग्रीनफील्ड फोरलेन प्रोजेक्ट है, जो पटना जिले के पूर्वी छोर को मुख्यालय से जोड़ता है। इससे बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा जैसे कस्बों का पटना से कनेक्शन मजबूत हो गया है। इसके अलावा बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, भागलपुर, बांका और कोशी-सीमांचल के जिलों से पटना की यात्रा भी अब पहले से अधिक आसान हो गई है। इस परियोजना से बिहार में सड़क संपर्क के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

Share This Article