पटना अमृत महोत्सव में वीरता पुरस्कार विजेता सम्मानित, राज्यपाल फागू चौहान कार्यक्रम में हुए शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के दानापुर में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार रेजीमेंट सेंटर पर किया गया। जिसमें 17 नारी, 7 वीरता पुरस्कार विजेता सम्मानित किए गए।

राज्यपाल बिहार फागू चौहान ने इस मौके पर वीरता पुरस्कार विजेता जीतने वाले 7 लोगों को सम्मानित किया। इसके साथ ही 7 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल के साथ अन्य अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।

बता दें कि भारत की आजादी की 75 वीं सालगिरह के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जाता है। यह महोत्सव ‘जनभागीदारी’ और ‘जन आंदोलन’ की भावना के साथ मनाया जाता है। वहीं फिलहाल भारत की आज़ादी की 75वीं सालगिरह को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। वैसे, आज़ादी की 75वीं सालगिरह अगले साल यानी 2022 में होगी लेकिन इसके कार्यक्रम 2023 तक चलेंगे। यानी अगले दो साल तक आपको पूरा देश अमृत महोत्सव मनाता मिलेगा

Share This Article