मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर स्थित चिल्ड्रेन्स पार्क में गोवा की पूर्व राज्यपाल और पद्मश्री डॉ. मृदुला सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। यह कार्यक्रम उनकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि डॉ. मृदुला सिन्हा साहित्य, लेखन और कला की उपासक थीं।
हिंदी भाषा के उत्थान और बिहार की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। गोवा में राज्यपाल के रूप में उन्होंने एक मां और अभिभावक की भूमिका निभाई।इसके बाद लंगट सिंह कॉलेज ऑडिटोरियम में “सहजता में सभ्यता” विषय पर आयोजित परिचर्चा में भी उन्होंने अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, और कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा, “डॉ. मृदुला सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए गर्व और सुखद अनुभव है। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा।”