पटनाः- गुरूवार को बिहार में कोरोना के कुल 188 नए मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 10393 हो गई है। गुरुवार को बिहार में 188 नए कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जिनमें सबसे अधिक पटना से 64 मरीज मिले हैं। वही बात करें तो शाम 4 बजे तक बिहार स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि बिहार में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 317 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10393 हो गई है।
इस दौरान स्वास्थ विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 183 लोग ठीक हुए हैं और अब तक बिहार में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7994 हो गई है। इस दौरान विभाग ने बताया कि राज्य में ठीक होने वालों की रिकवरी दर 76.92% है। स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2319 है।
इस दौरान स्वास्थ विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में राज्य में 7291 किए गए हैं और अब तक कुल 235931 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं बिहार में कोरोना से 78 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को अपने पहले अपडेट में बताया है कि 188 नए मरीज किन जिलों से मिले हैं उसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के अनुसार मिले 188 नए मरीजों में से अररिया से 3, औरंगाबाद से 17, भागलपुर से 7, भोजपुर से 1, गया से 2, गोपालगंज से 3, कैमूर से 1, किशमगंज से 1, मधेपुरा से 1, मधुबनी से 7, मुंगेर से 1, मुजफ्फरपुर से 39, नालंदा से 7, नवादा से 13, पटना से 64, रोहतास से 4, शेखपुरा से 3, शिवहर से 1, सुपौल से 2, पश्चिमी चम्पारण से 11 मरीज मिले हैं।