बिहार में प्लेटफार्म पर छापेमारी के दौरान ट्रेन से बरामद अवैध महुआ शराब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शनिवार को विशेष छापेमारी दल द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई में ट्रेन से कुल 193 K.G लावारिस अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है। यह कार्रवाई विशेष छापेमारी दल के द्वारा रेलेवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकने के दौरान की गई। प्लेटफॉर्म 1 पर रुकी गाड़ी संख्या 0-02872 DN मगध एक्स0 की D-4 बोगी से यह शराब बरामद किया गया है।

पश्चिमी छोर के पास लावारिस हालत में एक बोरे में शराब रखी थी। वहीं इस मामले को लेकर रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 255/21 को  धारा- 2(E)/3/5(B) 18 Bihar Mahua phool act-2006 एवं 30(g) बिहार उत्पाद संसोधित अधी0 2018 लगाया गया है।

बता दें कि बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिनउसके बावजूद भी आए दिन अवैध शराब बरामद होने की खबरें आती रहती हैं। शराब तस्करियों से लड़ने के दौरान कई पुलिसकर्मियों की जान पर भी बन आती है।

Share This Article