बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है, और आज इसका 14वां दिन है। सदन में आज विपक्ष के हंगामे की संभावना जताई जा रही है। राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की रणनीति बना रहा है।बजट चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्रलंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर विधानसभा में चर्चा होगी।
वहीं, प्रश्नोत्तर सत्र में स्वास्थ्य, खान एवं भूतत्व, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और जल संसाधन विभाग से जुड़े सवालों पर चर्चा की जाएगी।राष्ट्रगान विवाद: अभिवादन में व्यस्त रहे मुख्यमंत्रीइस बीच, सदन में दोबारा राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दौरान अभिवादन में व्यस्त दिखे, जिससे यह मुद्दा और गरमा सकता है।