बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी,14वां दिन आज

Patna Desk

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है, और आज इसका 14वां दिन है। सदन में आज विपक्ष के हंगामे की संभावना जताई जा रही है। राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की रणनीति बना रहा है।बजट चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्रलंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर विधानसभा में चर्चा होगी।

वहीं, प्रश्नोत्तर सत्र में स्वास्थ्य, खान एवं भूतत्व, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और जल संसाधन विभाग से जुड़े सवालों पर चर्चा की जाएगी।राष्ट्रगान विवाद: अभिवादन में व्यस्त रहे मुख्यमंत्रीइस बीच, सदन में दोबारा राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दौरान अभिवादन में व्यस्त दिखे, जिससे यह मुद्दा और गरमा सकता है।

Share This Article