मुख्यमंत्री साहब देख लीजिए ये है बिहार में शराबबंदी, लॉकडाउन के बीच विदेशी शराब का बड़ा खेल

Patna Desk

पटना बिहार में शराबबंदी को लगभग 5 साल से भी ज्यादा दिन हो गया है. लेकिन यह सिर्फ नाम मात्र है. आए दिन बिहार में शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं और वही भारी मात्रा में भी शराब को जब्त किया जा रहा है. लेकिन अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते हैं क्योंकि शराब बरामदगी को लेकर यह लोग यही समझते हैं कि हमने बहुत बड़ी सफलता हासिल कर लिया है. लेकिन जनाब को यह नहीं समझ में आता कि बिहार में शराब होम डिलीवरी भी होने लगा है.

Why Bihar's prohibition law failed and what policymakers can learn from it | ORF

साहब हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोग का कहना है कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है, शराब कौन नहीं पीता है. कई अधिकारी से लेकर कई पुलिसकर्मी तक शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री साहब का यही कहना है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.

अब कहना मुश्किल होगा की मुख्यमंत्री साहब सच बोल रहे हैं या जनता. जिस तरह से बिहार में आए दिन शराब बरामद हो रही है उससे यही अनुमान लगाया जाता है कि बिहार में सिर्फ नाम के लिए शराबबंदी है और इसी कड़ी में कल यानि 2 जून को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में आपको जो ब्रांड चाहिए सब एवेलेबल है.

Cops seized wine loded truck in Supaul | सुपौल: ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में शराब | Hindi News, बिहार एवं झारखंड

तस्करों ने महंगे शराबियों के शौकिन का पूरा खयाल रखा है, आपको जो ब्रांड चाहिए वह आपको मिल जाएगा. चाहे ब्लेंडर प्राइड हो या विस्की या बियर लेकिन दाम आपको शराब तस्कर केर हिसाब से देना होगा. यहां पूरा जखीरे का इंतजाम है.

आपको बता दें कि पूर्वी लोहानीपुर स्थित रेलवे हंटर रोड में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लगभग 6 लाख रुपए की शराब बरामद की है.

कदमकुआं थाने की पुलिस ने पूर्वी लोहानीपुर में तीन घरों में छापेमारी कर करीब 400 लीटर महंगी विदेशी शराब और बियर बरामद की. पुलिस ने खाली पड़े दोनों घरों से 582 केन बियर और 316 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. इसमें केन बियर के साथ-साथ शराब का टेट्रा पैक भी है. वहीं इस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. तीनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

थानेदार बिमलेंदु ने कहा कि मामला दर्ज कर धंधेबाजों की तलाश की जा रही है. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी पूर्वी लोहानीपुर में कुछ लोग शराब का धंधा कर रहे हैं. वे शराब की थोक बिक्री करते हैं. इसके बाद पुलिस इन धंधेबाजों की रेकी कर रही थी. जिन तीन धंधेबाजों पर केस दर्ज हुआ वे लोहानीपुर में ही दो खाली पड़े घर में शराब का भंडारण करते थे और वहीं से डिलिवरी करते थे. मंगलवार की देर रात शराब की डिलिवरी होनी थी. ठीक उससे पहले एसआई मुकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर दी और सारा माल पकड़ा गया. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि शराब की यह खेप आई कहां से थी. इन तीनों के अलावा इस धंधे में और कौन-कौन लिप्त हैं.
Share This Article