News PR Live
आवाज जनता की

क्या बिहार में खत्म होगा लॉकडाउन, या लगेगा लॉकडाउन 5, क्या मिलेंगी इस बार छूट? सीएम नीतीश आज लेंगे फैसला

- Sponsored -

- Sponsored -

देश में कोरोना के केस में गिरावट के कराण कई राज्य आज से अपने-अपने राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कुछ नई रियायतों के साथ लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा सकती है. कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या न के बराबर है. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बिहार में एक महीने से जारी लॉकडाउन को अब खत्म किया जा सकता है. माना जा रहा है कि एक सप्ताह के लिए बिहार में लॉकडाउन-5 लागू किया जाएगा. इस दौरान प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जाएगी ताकि लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.

बता दें कि लॉकडाउन-4 की मियाद 8 जून यानी मंगलवार को समाप्त हो रही है. ऐसे में आज यानि सोमवार को ही आपदा प्रबंध समूह की बैठक होनेवाली है. इसके बाद प्रतिबंधों में ढील दिए जाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि बिहार में लॉकडाउन जारी रखना है या नहीं. इसी को देखते हुए बिहार के मुखिया यानि सीएम नीतीश कुमार बैठक होने से पहले आज या कल बिहार लॉकडाउन में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन-5 की घोषणा कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश ने लॉकडाउन को लेकर राज्‍य के सभी जिलाधिकरियों से फीडबैक लिया है, जिसमें जिलाधिकारियों ने फिलहाल छूट के साथ धीरे-धीरे रियायतें देने का सुझाव दिया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन अभी जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि लॉकडाउन-4 के मुकाबले लॉकडाउन-5 में प्रतिबंधों में अतिरिक्त ढील दी जा सकती है.

  • अभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाजत है. माना जा रहा है कि इस समय सीमा को बढ़ाया जाएगा. दुकानें शाम 4 या उसके बाद तक खोलने की इजाजत दी जाएगी. हालांकि एक दिन बीच कर दुकानों को खोलने की व्यवस्था जारी रहने की संभावना है.
  • राज्य में अभी शिक्षण संस्‍थानों को खोलने का कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक-सांस्‍कृतिक आयोजनों व खेलकूद की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
  • बस और सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी अन्य सेवाओं में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही सफर की अनुमति होगी. इसमें फेरबदल की उम्मीद फिलहाल नहीं है. वहीं, दिन में निजी वाहनों से आने-जाने पर छूट मिल सकती है.
  • इसके अलावा शादी समारोहों में आनेवाले लोगों की संख्या में थोड़ी छूट मिलने की संभावना है. फिलहाल सिर्फ 20 लोगों के ही शादी में शामिल होने की अनुमति है.
  • अभी आवश्यक सेवाओं के इतर सरकारी कार्यालयों को खोला गया है. 25 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय 2 जून से काम कर रहे हैं. लॉकडाउन-5 में सरकारी कार्यालयों के साथ निजी कार्यालयों के भी शुरू होने के आसार हैं. हालांकि कर्मचारियों की उपस्थिति सीमित होगी.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बिहार सरकार ने 5 मई से बिहार में लॉकडाउन लगा रखा है. लॉकडाउन का प्रथम चरण 15 मई तक था. बाद में इसे 25 तारीख तक बढ़ाया गया. हालात की सीमाक्षा के बाद सरकार ने एक सप्ताह तक इसे और बढ़ाने का फैसला लिया. फिर 2-8 जून तक के लिए लॉकडाउन-4 लागू किया गया जो मंगलवार तक प्रभावी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.