बिहार में शराबबंदी पर जेडीयू और बीजेपी के अलग-अलग सुर, संजय जायसवाल और ललन सिंह के बयान में विरोधाभास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद शराबबंदी कानून पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष के नेता तो पहले से ही सरकार और इस कानून पर तंज कस रहे थ। पर अब सरकार में शामिल बीजेपी के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि शराबबंदी कानून को एक बार फिर से रिव्यू करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि जहां पर प्रशासन सख्त है। वहीं पर इस तरह की घटनाएं घट रही है और हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी उचित कार्रवाई करेंगे और दोषियों की सजा दिलाएं। वहीं उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्याएं बंद नहीं हो सकती उसी तरह से शराब पीने से मौतें नहीं बंद हो सकती।

साथ ही जहरीली शराब से मौत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जांच हो रही है। कानून के अनुसार काम होगा। जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही ललन सिंह ने सपष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा।

Share This Article