समाज की कुरीतियों को दूर करने ही समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं मुख्यमंत्री, नालंदा में बोले श्रवण कुमार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार नालंदा स्थित महाबोधि कॉलेज में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान मंत्री सरवन कुमार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

वहीं बिहार दिवस के मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने विशेष राज्य के दर्जा का राग अलापते हुए कहा कि बिहार के लोग इसलिए बिहार का विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं। अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिहार की और तरक्की होगी बिहार और आगे बढ़ेगा। बिहार में कल कारखाने लगेंगे, बाहरी लोग निवेश करने के लिए बिहार में आएंगे।

बिहार में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। हम लोग पूरी तरह से आशान्वित थे कि केंद्र की सरकार हम लोगों को विशेष राज्य की दर्जा की मांग को पूरा करेगी। वहीं जहरीली शराबकांड को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर कोई जहर पीने के लिए तैयार है, उसमें हम लोग या सरकार क्या कर सकती है। जैसा कि सबको पता है कि बिहार में शराबबंदी है वावजूद अगर कोई जहर पीने के लिए जा रहा हो तो इसमें कोई क्या कर सकता है।

इन्हें कुरीतियों को दूर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं। यह समाज सुधार यात्रा के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जन-जन तक जनसंवाद पहुंचाया कि आप सभी बुराई से दूर रहें और अच्छाई को अपनाएं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article