News PR Live
आवाज जनता की

मुजफ्फरपुर में उत्पाद टीम की कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार, पंचायत चुनाव में शराब वितरण की थी तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के पताही में कुछ लोगों को पंचायत चुनाव में शराब खपाने के लिए शराब का भंडारण कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते हैं उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने पताही हाई स्कूल के पास जाकर छापेमारी की। जहां से उत्पाद विभाग की टीम को लगभग 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया था।

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने ये कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि उनहें सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के पताही हाई स्कूल के पास कुछ लोग पंचायत चुनाव में शराब खपाने हेतु भंडारण कर रहे हैं। जिसके बाद उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की गई जहां से लगभग 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। वही टीम जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम लगातार ही शराब भंडारण को लेकर अलर्ट है। चेकिंग से लेकर विशेष प्रकार के अभियान चला रही है। हैरानी की बात है कि पुलिस को हर रोज कई शराब की खेप की जानकारी मिलती है और कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में चुनाव में वितरण करने के लिए शराब भी बरामद होती है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.