NEWS PR DESK- भागलपुर पीरपैंती रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया,जब प्लेटफॉर्म संख्या 2 से मालगोदाम की ओर जा रही गिट्टी लदी मालगाड़ी की एक बोगी का दो पहिया अचानक पटरी से उतर गया घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई यात्रियों और स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे की तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी मिर्जा चौकी से निकलकर कहलगांव की ओर जा रही थी जैसे ही ट्रेन ओवरब्रिज के पास पहुंची, एक बोगी का पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया हादसे के कारण कुछ देर तक रेल संचालन प्रभावित रहा मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने ट्रैक की जांच की और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगी के पहिये को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया।
इसके बाद ट्रैक को सुरक्षित घोषित किया गया घटना के कारणों को लेकर रेलवे अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने से बचते रहे मालदा मुख्यालय को हादसे की सूचना दे दी गई है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है वहीं स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई।
लेकिन उन्होंने न कॉल रिसीव किया और न ही किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए प्रतिक्रिया दी स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक की नियमित जांच और रखरखाव में लापरवाही ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती है हालांकि रेलवे ने मामले की तकनीकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय करने की बात कही है।