खौफनाक कदम प्रेमी प्रेमिका ने खाई जहर इलाज के दौरान प्रेमिका की मौ/त

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर दादा के श्राद्ध में आई शादीशुदा महिला श्राद्ध के दूसरे दिन प्रेमी के साथ घर से हुई फरार रजौन थाना क्षेत्र के नंदू चक गांव में परिजनों के द्वारा काफ़ी खोजबीन करने पर दूसरे दिन सुबह दोनों एक बांध के करीब देखा गया जिसमें लड़की बेहोश हालत में पड़ी थी जबकि लड़का भी सोया हुआ था गांव वाले ने पूछा क्या हुआ है.

उसने बताया कि हम दोनों ने जहर खा लिया है घटना को लेकर मृत महिला के चाचा गौतम पासवान ने बताया की दादा के श्राद्ध में गांव आई थी और श्राद्ध की समाप्ति के दूसरे दिन ही अचानक गायब हो गई जब लोग अपने-अपने कार्य को ग्रामीण इधर-उधर जा रहे थे

इसी दौरान एक दांढ़ के पास दोनों को बेहोशी अवस्था में देखा गया दोनों को इलाज के लिए रजौन रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि लड़का इलाज रत है अब परिजनौ का आरोप हैं कि जहर खिलाकर लड़की की हत्या की गई है.

Share This Article