NEWS PR DESK- बड़ी खबर निकल कर आ रही है प्रशासनिक विभाग से आपको बता दे की विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से 14 थानेदारों के ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है।
आपको बता दे की पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, पत्रकार नगर समेत 14 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग कर दी गई है जबकि 24 पदाधिकारी का तबादला हुआ है. गांधी मैदान की जिम्मेदारी अखिलेश मिश्रा को दी गई है. सितू कुमारी को पत्रकार नगर, अखिलेश कुमार सिंह को पाटलिपुत्र, गौरीचक का परिवार अमित कुमार खड़े कला प्रभारी अफसर हुसैन, नेवर थाना प्रभारी जगदीश राणा को बनाया गया वहीं शंकर झा को नदी थाना अनिल कुमार को बेलछी थाना बिट्टू कुमार को रानी तलब थाना अनिरुद्ध कुमार को खुसरूपुर, राजीव रंजन चौहान को भादो कालेंद्र कुमार को पिपरा का थानेदार बनाया गया है।
आपको बता दे की 14 अगस्त को सात थानाधारों की पोस्टिंग हुई थी स्वतंत्रता दिवस से ठीक 1 दिन पहले साथ शहरी इलाके के थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई थी जिसमें पल्लव को बुद्ध कॉलोनी जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा आलोक कुमार को धनरावा प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग जन्मे जय राम को कोतवाली वहीं रोशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर रणजीत कुमार को बेटा थाना अध्यक्ष बनाया गया था जिसमें आलोक कुमार को धनरूआ की जिम्मेदारी दी गई थी।