NEWS PR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में विजिलेंस की टीम ने एक शिक्षा विभाग के एक भ्रष्ट अधिकारी के कई ठिकानों पर एकसाथ रेड शुरू की है. वही मुजफ्फरपुर में तिरहुत प्रमंडल के शिक्षा बिभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के कार्यालय और आवास पर स्पेशल विजिलेंस टीम की रेड चल रही है.
बता दें की उनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार लगभग दो माह पूर्व ही मुजफ्फरपुर कार्यालय में पदस्थापित हुए थे.
इस पुरे प्रकल्ण पर स्पेशल विजिलेन्स टीम DSP चंद्रभूषण कुमार ने बताया की जिस समय वीरेंद्र नारायण की पोस्टिंग वैशाली जिले में थी उसी समय इन पर आए से अधिक संपत्ति का एक मामला दर्ज हुआ था.
जिसको लेकर आज बिहार के पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर के उनके आवास और कार्यालय में जांच की जा रही है. वही मिली जानकारी के अनुसार 3 लाख 75 हजार की सम्पति एकत्रित करने का मामला दर्ज हुआ था!जिसके बाद न्यालय के आदेश पड़ आज उनके कई ठिकानो पड़ स्पेशल विजिलेन्स टीम की रेड चल रही है!