पति का खौफनाक कम पत्नी और बेटी को मारी गो/ली खुद को भी चाकू घोंपा

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में सनसनीखेज वारदात हुई एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी और फिर खुद को भी चाकू घोंपकर आत्महत्या की कोशिश की तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घायलों की पहचान बदलूचक निवासी मोहम्मद मजहर, उसकी पत्नी अफरोज और बेटी शकीला के रूप में हुई है जानकारी के मुताबिक मजहर ने पत्नी के पेट में गोली मारी जो आर-पार होकर पास में सो रही बेटी के सीने में जा फंसी पत्नी को गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जबकि बेटी का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.

अस्पताल में भर्ती शकीला ने बताया कि वह सो रही थी तभी अचानक उसके अब्बा ने गोली चला दी। वहीं आरोपी मजहर ने कहा कि वह गुस्से में था इसलिए गोली चला दी। उसने यह भी कबूल किया कि उसके पास पहले से बंदूक और गोली मौजूद थी।वारदात के बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मार लिया फिलहाल उसका इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है घटना की जानकारी मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

Share This Article