तीन दोस्तों को लगती थी गर्मी बना लिया लूट का प्लांट हथि/यार के बल पर लूट लिया AC फिर हुआ

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर के रहने वाले 3 दोस्तों ने भीषण गर्मी से परेशान होकर AC लुट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के ROB के पास शनिवार को एक पिकअप पर गोडाउन से लोड कर लखीसराय के लिए भेजा गया।

जिस पिकअप वैन को एक R15 पर सवार होकर आए 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप को रुकवाया और लुट की वारदात को अंजाम दे रहे थी जिसका विरोध करते पर पिकअप ड्राइवर पर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई गनीमत रही कि पिकअप ड्राइवर इस घटना में बाल बाल बचा है।

वही घटना की सूचना पर फतुहा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधकर्मी भोला गोप ऊर्फ रहीस को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि सभी बदमाश सुनारों के पास रुके हुए थे तभी गस्ती गाड़ी को देख भागने की कोशिश करते हैं उसी दरमियान इन सभी को घर पहुंच लिया जाता है जिसमें दो अपराधी फरार है और एक अपराधी को पुलिस खड़ग पहुंचा जिसके पास हथियार जिंदा करतूत और दो ऐसी को भी बरामद किया गया

Share This Article