NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की पटना में रावण वध को लेकर तैयारी पूरी तरह कर ली गई गांधी मैदान से अगर बात की जाए तो आगरा के कारीगरों ने मिलकर पुतला का निर्माण किया।
वही आपको बता दे की रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर पटना में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि सुबह 11:00 से जब तक कार्यक्रम खत्म नहीं हो जाता है तब तक यह ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसके अलावा NMCH, IGIMS, PMCH समेत आसपास के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया गांधी मैदान में किसी तरह के वहां ठेला का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया।
गांधी मैदान के पास इन रास्तों पर गाड़ियों की पूरी तरह रहेगी पाबंदी
1:- न्यू दक बांग्ला से एसपी वर्मा रोड में गाड़ियों की एंट्री बंद
2:- जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क के बीच रोड का मेडिकल इमरजेंसी के लिए सुरक्षित रहेगी इस रूट से होकर पीएमसीएच पटना और अन्य नजदीकी अस्पताल पहुंच पाएंगे।
3:- भट्टाचार्य मोड़ से उत्तर गांधी मैदान की ओर गाड़ी नहीं चलेगी।
4:- रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर गाड़ियां नहीं जाएगी।
5:- आयुक्त कार्यालय के सामने से गोलंबर तक गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएगी।
6:- बाकरगंज मोड ठाकुरबारी मोर गांधी मैदान तक की ओर गाड़ी नहीं जाएगी।