NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है सीएम नीतीश की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक देखने को मिला है आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार शास्त्री जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे उसी दरमियान सीएम नीतीश कुमार नीचे उत्तर अचानक एक व्यक्ति काला कागज लेकर वहां पहुंच जाता है।
यह सब देख थोड़ी देर के लिए सुरक्षा कर्मी पूरी तरह है दान हो जाते हैं हालांकि से नीतीश के प्रोटोकॉल में किसी भी अनजान आदमी का जाना सख्त मना होता है कुछ देर के लिए सीएम नीतीश कुमार भी हैरान हो गया यह सब देखकर।
फिर वहां से सुरक्षाकर्मी उसे व्यक्ति को हटाता है और कुछ दूर ले जाकर पटना के आईजी जितेंद्र राणा उनके बात सुनाने लगते हैं तस्वीरों में साथ तौर से देखा गया कि सीएम नीतीश कुमार जब शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देकर उतरे तो उसे दरमियां एक व्यक्ति पीला रंग के कागज लेकर कम नीतीश के पास अचानक पहुंच गया।
सीएम नीतीश यह सब देख हैरान हो गए और उसे व्यक्ति का बात सुनाने लगे इस दौरान सुरक्षाकर्मी उसे व्यक्ति को वहां से हटने लगा।