आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमान आनंद इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव औरंगाबाद के नबीनगर से मिल सकता है टिकट

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमान आनंद को बीजेपी औरंगाबाद के नबीनगर से टिकट देने का फैसला किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रत्याशी होंगे आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमान आनंद बड़े बेटे चेतन आनंद जदयू के टिकट पर शिवहर विस से चुनाव लड़ेंगे।

वही आपको बता दे की पिछली बार फ्लोर टेस्ट के दौरान चेतन आनंद पाला बदलकर आरजेडी से जदयू में आ गए थे आप बताया जा रहा है कि चेतन आनंद शिवहर के विस से चुनाव लड़ सकते हैं।

Share This Article