कल भारत बंद: बिहार में बंद को मिलेगा इन पार्टियों का समर्थन, ट्रेनें और बस सुविधा हो सकती बाधित, किसानों की मांग को लेकर बंद का ऐलान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले किसान कानूनों के खिलाफ बीते 8 महीनों से किसान दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं। जिसे लेकर कल यानी 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस कड़ी में बिहार के सभी विपक्ष पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किय़ा है। जहां एक ओर राजद ने कहा कि कल जरूरी सेवाओं को बंद रखा जाएगा और राजनीतिक पार्टी अपना बैनर, झंडा लेकर सड़कों पर उतरेंगी। वहीं बिहार में आम आदमी पार्टी ने भी संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया है।

आम आदमी पार्टी का मिला समर्थन

आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारत बंद के समर्थन का आह्वान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से किया है। ट्वीट के माध्यम से केजरीवाल ने पूरे देश के एक-एक कार्यकर्ताओं से किसान आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है।

राजद पहले से दे रही समर्थन

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को निर्णायक बनाने के उद्देश्य से सोमवार को भारत बंद की जबरदस्त तैयारियां की हुई है। जिसके अंतर्गत रेलें नहीं चलेंगी और सड़कों पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके अलावा अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने भारत बंद’ को अपना समर्थन दिया है लेकिन बिहार में ज्यादातर बैंक खुले रहेंगे। वहीं भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि इस बार का बंद बहुत व्यापक होगा और इसकी पुरजोर तैयारी की गई है। महागठबंधन की सभी पार्टियों ने बैठक की है और बंद को हर जिले में सफल बनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया है। डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया जाएगा। ट्रेनें और बसें भी रोकी जा सकती हैं। वहीं राजद के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कल बंद का समर्थन करते हुए सड़कों पर उतरेंगे।

Share This Article