बिहार पंचायत चुनाव : नवादा में नक्सलग्रस्त क्षेत्र सिरदला प्रखंड में डाले जा रहे वोट, सुबह 10 बजे तक 21 फीसदी मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव के लिये वोट डाले जा रहे हैं। नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के लिये भी वोटिंग हो रही है। सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है। महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह दिख रहा है। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतेजाम किये गये हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हो इसके लिये जिला प्रशासन के अधिकारी भी मशक्कत कर रहे हैं। खुद जिलाधिकारी मतदान का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीएम, एसपी, एएसपी लगातार अलग-अलग बूथों का जायजा ले रहे हैं। आपको बता दें सिरदला प्रखंड पूर्ण रूप से माओवादी क्षेत्र है। इस वजह से आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदाता भी निडर होकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं। अपनी बारी आने पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दे रहे हैं। माओवादी क्षेत्र होने के बाद भी सुबह 10 बजे तक यहां 21 फीसदी वोट पड़ गये। खासकर बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक है।

Share This Article