बिहार पंचायत चुनाव : पूर्वी चंपारण में ढाका और केसरिया के लिये काउंटिंग, जिलाधिकारी खुद कर रहे मॉनिटरिंग, मतगणना केन्द्र का लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतगणना हो रहा है। इस दौरान पूर्वी चंपारण में तीसरे चरण के लिये काउंटिंग हो रही है। ढाका और केसरिया प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का मतगणना लेकर सुबह से भिड़ लगी है। सुबह 8 बजे दोनों प्रखंडों के पंचायतों के लिये मतगणना शुरू हुई। डायट स्थित मतगणना केन्द्र पर प्रत्याशी भी पहुंचे हुए हैं। सुबह मतगणना केंद्र में टेबल पर मतपेटी रखा गया। डायट के बाहर प्रत्याशी के समर्थकों की भारी भीड़ रही। जिलाधिकारी खुद मतगणना केन्द्र का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने केन्द्र का जायजा लिया। जिलाधिकारी के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article