बिहार के 58 प्रखंडों में पांचवें चरण का मतदान कल, बनाए गए हैं 12056 मतदान केंद्र, आयोग ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान कल यानी 24 अक्‍टूबर को होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही आज यानी 23 अक्‍टूबर को नौवें चरण के चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित हो गई और इसके साथ ही नौवें चरण के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि राज्‍य में इस बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्‍न होनी है, जो‍ दिसंबर तक चलेगी। इस महीने में पांचवें चरण तक का ही चुनाव होना है। 10वें और 11वें चरण का चुनाव दिसंबर महीने में होना है। शेष तीन चरणों के लिए मतदान नवंबर महीने में होना है।

पंचायत चुनाव के लिए रविवार को पांचवें चरण का चुनाव होना है। इससे पहले 58 प्रखंडों में शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इससे पहले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच रोड शो और पद यात्रा की धूम रही। अब शनिवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं का मनुहार करेंगे। रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 7,810 भवनों में 12,056 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग का निर्देश है कि वे पारदर्शी चुनाव के लिए विधि-व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर रखें। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर आ रही कठिनाइयों को दूर करने और सचेत रहने की चेतावनी दी गई है। 24 को मतदान के बाद चुनाव परिणाम 26 और 27 अक्टूबर को सामने आएगा। बोगस वोटिंग रोकने के लिए आयोग की ओर से मतदाताओं के बायोमीट्रिक अटेंडेंस, लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग होगी

Share This Article