पटना: प्राइवेट कंपनी अंकित मेटर लूटपाट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कर्मचारी की मिलीभगत से हुई लूटपाट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में पिछले दिनों गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की वारदात की घटना घटी थी। इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा किया है। 1 सिंतबर को अंकित मेटर एंड प्राइवेट दुर्गापुर की कंपनी के कर्मचारी से 57 लाख 49 हजार की लूट हुई थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही पटना एसएसपी को हुई पुलिस ने तुरंत जाँच करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस द्वारा पीड़ित कर्मचारी से पूछताछ के दौरान कंपनी के स्टाफ ने अपने बयान में बताया कि 3 अपराधकर्मी द्वारा शराब के बोतल तोड़कर उनके ऊपर शराब डाला गया। इसके साथ ही उन्हें जला देने का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने कहा पीड़ित के बयान में विरोधाभास था, पुलिस की टीम ने घटनास्थलों की जाँच की। जिसमे पुलिस ने पाया कि तीनों अपराधी पैसे की लूटपाट कर आराम से चले गए।

पुलिस ने जाँच एवं घटनकर्मो के विश्लेषण से अस्पष्ट हो रहा था कि घटना में कंपनी के कर्मचारी की मिलीभगत है। उसके बाद उस कर्मचारी से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि घटना का साजिशकर्ता वो खुद था। मालिक को चकमा देने की नीयत से लूट का षड्यंत्र खुद रचा था। तत्काल उसके निशानदेही पर 40 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है। पटना एसएसपी ने बताया इस लूट का मास्टर कर्मचारी रवि भास्कर है और उसके अन्य साथी को पकड़ने के लिए पुलिस रेड कर रही है। कर्मचारी के पास से पुलिस ने पैसे बरामद किया है।

Share This Article