डॉ. राजीव कुमार सिंह की जदयू से छुट्टी, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ ने डॉ को उपाध्यक्ष पद से हटाया, जिम ट्रेनर को गोली मरवाने का आरोप, पत्नी से प्रेम प्रसंग का मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में कल जिम ट्रेनर को गोली मारी गई थी। जिसके आरोपी मास्टरमाइंड डॉक्टर राजीव सिंह को जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। डॉक्टर साहब ने अपनी बीवी के प्रेम प्रसंग को लगाम देने के लिए जिम ट्रेनर को दुनिया से हटाने का फैसला किया था। जिम ट्रेनर विक्रम के साथ उनकी उनकी पत्नी खुशबू सिंह का प्रेम प्रसंग कई समय से चल रहा था। जिसके बाद डॉक्टर के खून में उबाल आया और उसने जिम ट्रेनर को उसकी बीवी और दुनिया से निकालने के लिए बदमाशों को सुपारी दे डाली।

वहीं जिम ट्रेनर को गोली मारे जाने की घटना के बाद डॉ राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम जिस तरह सामने आया और पुलिस ने शनिवार को दिन भर जिस तरह उन दोनों से पूछताछ की। उसके बाद फजीहत को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया। बता दें कि डॉ राजीव सिंह जदयू से जुड़े हुए थे और डॉ राजीव कुमार सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ के दक्षिण बिहार के उपाध्यक्ष थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने की है। उनको पद मुक्त करने से संबंधित आदेश प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने 18 सितंबर की तारीख में जारी किया है।

शनिवार को विक्रम जिम ट्रेनर पर हुए जानलेवा हमले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को पटना पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। डॉ. राजीव ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर विक्रम सिंह की हत्या करवाने के इरादे से हमला करवाया। जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के मामले में डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के खिलाफ कदम कुआं थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Share This Article